• Tue. Dec 5th, 2023

दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री रोमा असरानी आज माना रही आपना जन्मदिन

Byadmin

Aug 25, 2022

दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री रोमा असरानी 25 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। एक्ट्रेस ने ज्यादातर मलयालम सिनेमा में काम किया है और घरेलू सिनेमा में वह एक जाना-माना नाम हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शुरूआत विज्ञापन से की थी और बाद में उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया। रोमा असरानी मलयालम में नोटबुक और चॉकलेट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। यहां तक कि उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। तो चलिए जानते हैं कि सिंधी परिवार में जन्मी रोमा कैसे बनीं साउथ की एक्ट्रेस। 1984 में रोमा असरानी का जन्म तमिलनाडु के त्रिची जिले में हुआ था। हालांकि जानकारी के मुताबिक वह सिंधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके माता-पिता मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन बाद में वह चेन्नई शिफ्ट हो गए और इस तरह से रोमा वहां के रहन-सहन में बड़ी हुईं। रोमा के पिता का नाम मुरलीधर असरानी है, जिनकी चेन्नई में गहनों की दुकान है।रोमा असरानी ने टीनएज उम्र से ही बतौर मॉडल करियर की शुरूआत कर दी थी, इस दौरान वह कई विज्ञापनों में नजर आईं और अपने काम से निमार्ता निर्देशकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं। इसके बाद साल 2005 में तेलुगू फिल्म मिस्टर एरार्बाबू के लिए उन्हें साइन किया गया, इसी के अगले साल वह तमिल फिल्म 'कधले एन कधले' में नजर आईं। वहीं मलयालम सिनेमा में एक्ट्रेस ने फिल्म नोटबुक से अपना डेब्यू किया। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और उन्होंने दर्शकों से लेकर समीक्षकों के बीच भी अपनी पहचान बना ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *