नई दिल्ली
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम के गेंदबाजों ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को मात्र 151 रनों पर ढेर कर दिया। इस दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं और वह मेहमानों से मात्र 40 रन पीछे हैं। जैक क्रॉली 17 और जॉनी बेयरस्टो 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड पर पारी और 12 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली साफथ अफ्रीकी टीम ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच की शुरुआत में ही डीन एल्गर के इस फैसले को गलत साबित किया। साउथ अफ्रीका ने 100 रन के अंदर अपने 7 विकेट खो दिए थे, इसके बाद कगिसो रबाडा ने 72 गेंदों पर 36 रन की पारी खेल टीम को 151 के स्कोर तक पहुंचाया। रबाडा के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। दूसरे ओवर में लुंगी एनगिडी ने ऐलेक्स लीज (4) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया, वहीं 23 के निजी स्कोर पर ओली पोप नॉर्खिया का शिकार बने। उम्मीद थी कि जो रूट क्रॉली का साथ देंगे, मगर वह भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए। रूट 15 गेंदों पर 9 रन बनाकर रबाडा को अपना विकेट दे बैठे। 43 रन पर इंग्लैंड ने तीन विकेट खो दिए थे, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर मेहमान टीम को विकेट नहीं दिया। बेयरस्टो ने 45 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 38 रन बनाए, वहीं क्रॉली 77 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।