कटनी
मदिरा का अवैध संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण पर रोक लगाने के लिए जिले में आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश व जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद में ग्राम सिंहुडी, गुदरी में टीम ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। जिसमें टीम ने 675 किलोग्राम महुआ लाहन, 11 पाव प्लेन मदिरा और 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। साथ ही मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किए। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे नष्ट किया गया। जब्त लाहन व मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 36,700 रूपये आंकी गई है।