• Sun. Dec 8th, 2024

अपनी पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद, कहा- जम्मू-कश्मीर में मेरे कई दोस्त

Byadmin

Aug 26, 2022

नई दिल्ली
गुलाम नबी आजाद के भविष्य को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है। खबर है कि वह जल्दी जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी भी बना सकते हैं। फिलहाल, पार्टी के नाम और सदस्यों को लेकर जानकारी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आजाद ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। वह काफी लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पद्मभूषण आजाद ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी बनाने की बात कही है। हाल ही में उन्होंने अपने समर्थकों से कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। खास बात है कि वह इससे पहले भी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

भाजपा से मिला न्योता
आजाद को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी न्योता मिला है। हालांकि, उन्होंने अब तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हरियाणा की आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके कुलदीप बिश्नोई ने कहा, 'यह कहना गलत नहीं होगा कि कांग्रेस अपने आप ही खत्म होने और आत्मघाती मोड में है। मैं सलाह देता हूं कि राहुल गांधी अपना ईगो दूर कर दें… गुलाम नबी आजाद का भाजपा में स्वागत है। अगर पार्टी मुझसे पूछेगी, तो मैं उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मना सकता हूं।'

राहुल गांधी पर उठाए सवाल
वरिष्ठ राजनेता ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में राहुल गांधी की लीडरशिप पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से राजनीति में राहुल गांधी की एंट्री के बाद और खासतौर से जनवरी 2013 के बाद जब आपकी तरफ से उन्होंने उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, तो पहले मौजूदा मंथन का पूरा तंत्र उन्होंने खत्म कर दिया।' उन्होंने सरकारी अध्यादेश फाड़ने के किस्से का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी की अपरिपक्वता का एक बड़ा उदाहरण मीडिया के सामने सरकारी अध्यादेश को फाड़ना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *