नई दिल्ली
नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर (सियार और एपेक्स) को 28 अगस्त को गिरा दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सेक्टर 93 ए स्थित टावर के ध्वस्तीकरण होने के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने फाइनल डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 28 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बंद रहेगा। टावरों में विस्फोट करने के दौरान आसपास 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।