भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री गणेश शंकर मिश्रा ने गुरूवार को बाढ़ प्रभावित नर्मदापुरम्, विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी एवं श्योपुर सहित सभी जिलों में विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने सभी महाप्रबंधकों से ट्रांसफार्मर, केबल, कंडक्टर, पिन इन्सुलेटर आदि सामग्री की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी एरिया स्टोर से सभी जरूरी सामान रिलीज करा दिया गया है।
प्रबंध संचालक ने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कंपनी का प्राथमिक लक्ष्य है और इसकी पूर्ति के लिए किसी भी प्रकार के साजो-सामान एवं फंड की कमी नहीं आने दी जाएगी। कंपनी द्वारा प्राथमिक तौर पर प्रत्येक वृत्त को पॉंच-पॉंच लाख रूपये का आकस्मिक फंड उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही अतिरिक्त निधि भी उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी कार्यक्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर, पोल एवं लाईनों को चिन्हित कर दुरूस्त किया जा रहा है एवं बाढ़ की परिस्थिति को देखते हुए ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से विदिशा में 11 के.व्ही. के 6, नर्मदापुरम् में एक एवं श्योपुर में 2 फीडर बंद किये गये हैं, जिन्हें बाढ़ की स्थिति ठीक होते ही पुनः चालू कर दिया जाएगा।
भोपाल शहर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत शिकायतें (एफओसी) सामान्य दिनों की तरह हल की जा रही हैं। भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति सामान्य है। विदिशा जिले में 57, नर्मदापुरम् में 18, अशोकनगर में 13 एवं श्योपुर में 49 गावों में बाढ़ के कारण जलभराव होने से सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया है जिसे स्थिति सामान्य होने पर जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। कंपनी कार्यक्षेत्र के श्योपुर में कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के कारण 49 गावों एवं चंबल में बाढ़ के कारण मुरैना में 76 गावों की विद्युत आपूर्ति को सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया गया है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने सम्मानीय बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है और इसी दिशा में कंपनी कार्मिकों द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। बाढ़ की स्थिति में जलभराव के कारण सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति सामान्य करने कुछ समय लग सकता है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि वे धैर्य बनाये रखें एवं बिजली कंपनी को आपूर्ति सामान्य करने में अपना सहयोग प्रदान करें।