डिंडोरी/शहपुरा
अति वृष्टि के कारण डिंडोरी जिले के सबसे बड़ी बांध बिलगांव जलाशय मध्यम परियोजना बिलगड़ा बांध का गेट खोले जाने पर दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ भूमि का हुआ भारी नुक्सान तथा खेत हुआ नदी में तब्दील और खेतों पर 15 से 20 फिट के गढ्ढे में परिवर्तन हुआ ।अत: विभाग एवं शासन के अधिकारियों द्वारा मौके स्थल का जांच कर पंचनामा बनाया गया।
जिसमें आर आई,पटवारी,कृषि विभाग अधिकारी शहपुरा, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,कृषक राधेश्याम साहू,चूरामन,प्रेमशंकर,प्यारेलाल,रमैया साहू,गोवर्धन,दुलीराम, भीमसेन,नोहर,नोखेलाल,एवं महिला किसान आदि मौजूद रहे।