• Sun. Dec 8th, 2024

संस्कार भारती-दुर्ग के तत्वाधान में 28 को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Byadmin

Aug 27, 2022

भिलाई
संस्कार भारती- दुर्ग के तत्वाधान में 28 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर सड़क 3 सेक्टर 4 में किया गया है। यह कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी की थीम पर आयोजित किया गया है।कार्यक्रम अगस्त रविवार को दोपहर 4:00 बजे से प्रारंभ होगा,जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है।प्रतियोगिता में 5 से 16  एवं 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक/ बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

1. कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयु वर्ग 5 से 8 वर्ष तक
2. कृष्ण जीवन चरित्र अभिनय संवाद प्रतियोगिता
अ- आयु वर्ग -10 से 17 वर्ष तक
ब- आयु वर्ग झ्र 17 वर्ष से अधिक
झ्र नृत्य प्रस्तुतियां झ्र कत्थक एवं भरतनाट्यम
झ्र कृष्ण सुदामा भेट लघु नाटिकायें  है ।
अधिकतम जानकारी के लिए मोबाइल झ्र 6268639045 , 7000838880 पर कॉल कर सकते हैं। उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी अभय वडनेरकर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *