• Sun. Dec 8th, 2024

पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक कार – तीन दो पहिया वाहन में लगाई आग

Byadmin

Aug 27, 2022

भोपाल

हबीबगंज स्थित बीडीए मल्टी में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने मिलकर एक कार और तीन दो पहिया वाहन में आग लगा दी। एएसआई पप्पू कटियार ने बताया कि बीडीए मल्टी 12 नंबर स्टाप निवासी रेखा अहिरवार पति गोविंद (35) इलाके में ही किराना दुकान चलाती हैं। एक दिन पहले उन्होंने मोहल्ले में रहने वाले संजय, युवराज और नीतेश नाम के युवकों को दुकान के सामने बैठने से मना किया था। इस दौरान तीनों युवकों ने रेखा के साथ झगड़ किया और उसके वाहनों में आग लगाने की धमकी दी थी। घटना के बाद गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे तीनों आरोपियों मल्टी के बाहर खड़ी रेखा की कार, एक्टिवा और बाइक समेत उसके भाई राकेश की बाइक में आग लगा दी। इसी दौरान महिला की नींद खुली तो उसने आरोपियों को वाहनों में आग लगाते हुए देख लिया था। आगजनी की घटना के बाद महिला ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वाहनों की आग बुझाई और थाने पहुंच कर सूचना दी।  तीनों आरोपियों के खिलाफ आगजनी का केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *