• Wed. Oct 9th, 2024

ICICI Bank ने किया एफडी की दरों में इजाफा, अब ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न

Byadmin

Aug 27, 2022

 नई दिल्ली
 
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। प्राइवेट सेक्टर के बड़े लेंडर आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। आईसीआईसीआई बैंक अब 2 से 5 करोड़ रुपये की मैच्योरिटी वाले एफडी पर पहले से ज्यादा ब्याज देगा। बैंक ने कहा है कि अब वह 7 दिन से 10 साल तक के टेन्योर के लिए किए गए एफडी पर 3.50 पर्सेंट से 5.90 पर्सेंट तक का ब्याज देगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई नई दरें 26 अगस्त से लागू है। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 5 से 10 साल तक टेन्योर के लिए किए गए एफडी (FD) पर सबसे ज्यादा 5.90 पर्सेंट का ब्याज देने का फैसला किया है।

ICICI Bank की नई ब्याज दरें
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अब 7 दिन से 29 दिन के टेन्योर पर किए गए एफडी (FD) के लिए 3.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। अब बैंक 30 दिन से 45 दिन के टर्म डिपॉजिट पर भी 3.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं बैंक 46 से 60 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 61 से 90 दिनों की टर्म डिपॉजिट पर 4.75 पर्सेंट का ब्याज देगा। ब्याज दर में बदलाव के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 91 दिन से 184 दिन के लिए किए गए एफडी पर 5.25 पर्सेंट और 185 से 270 दिन की एफडी पर 5.40 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर अब बैंक 271 दिन से 1 साल तक के टेन्योर के लिए किए गए एफडी पर 5.60 पर्सेंट का ब्याज और 1 साल से 5 साल तक टर्म डिपॉजिट पर बैंक 6.05 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक ने ब्याज दरों के बदलाव के बाद अब 5 साल से 10 साल के टेन्योर के लिए किए गए एफडी पर 5.90 पर्सेंट ब्याज देने का फैसला किया है।
 
19 अगस्त को भी बैंक ने किया था ब्याज दरों में बदलाव
ICICI Bank ने अपने ग्राहकों को कहा है कि अब वे बैंक में एफडी, डिजिटल और सीधे ब्रांच चैनल के माध्यम से भी कर सकते हैं। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 19 अगस्त को कहा था कि बैंक अब 1 से 2 साल के टेन्योर के लिए किए गए एफडी (FD) पर ब्याज दरों को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ाते हुए 5.35 पर्सेंट की जगह अब 5.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। वही, बैंक 2 से 3 साल तक के टेन्योर के लिए किए गए एफडी (FD) पर अब 5.50 पर्सेंट की जगह 5.65 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार 3 साल से लेकर 5 साल तक के टेन्योर के लिए किए गए एफडी (FD) पर सबसे ज्यादा 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के साथ बैंक अब 5.70 पर्सेंट की जगह 6.10 पर्सेंट का ब्याज देने का वायदा किया था। 19 अगस्त को ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद बैंक ने 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर पर किए गए एफडी (FD) पर 5.75 पर्सेंट की जगह 5.90 पर्सेंट का ब्याज देने का वादा किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *