इंदौर
इंदौर में रहकर नौसेना की तैयारी कर रहे 18 वर्षीय युवराज की चौथी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। युवराज गुरुवार रात मोबाइल पर बात करते हुए हास्टल की चौथी मंजिल से गिर गया था। नौका विहार स्पर्धा में उसे गोल्ड मेडल मिल चुका है। मोबाइल पर बात करने के दौरान असंतुलित होने से वह गिर गया। भंवरकुआं पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस के मुताबिक, मूलत: नागेश्वर मार्ग माली मोहल्ला महेश्वर (खरगोन) निवासी युवराज पुत्र योगेश गेहलोद इंदौर में अंबिकापुरी स्थित राजोम हास्टल में रहता था। गुरुवार रात करीब नौ बजे वह छत पर टहलते हुए मुंडेर के पास मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा।आवाज सुनकर छात्र बाहर निकले तो युवराज बेहोश मिला। तत्काल उसे टावर चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए लेकिन देर रात उसने दम तोड़ दिया। स्वजन के मुताबिक, युवराज नौसेना की तैयारी करने इंदौर आया था। पहले वह मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। सुबह एकेडमी जाने में देरी होने के कारण हास्टल में रहने चला गया था।युवराज के पिता समाज के अध्यक्ष हैं और महेश्वर में खेती भी करते हैं। उसकी एक छोटी बहन भी है। युवराज को महेश्वर में केनोसलालम नौका विहार स्पर्धा में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है।