भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग ने इंजीनियरिंग की काउंसलिंग शुरू कर दी है। प्रदेश के 136 कालेज की 48 हजार सीटों पर प्रवेश कराए जाएंगे। अभी तक इंजीनियरिंग मे ंप्रवेश लेने के लिये करीब दस हजार विद्यार्थियों ने पंजीयन करा लिये हैं। एआईसीटीई की मान्यता के बाद चार और कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल किया गया है। बीई सहित अन्य कोर्स में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक सितंबर है। विद्यार्थी दो-तीन सितंबर को त्रुटि सुधार करा सकेंगे। 29 अगस्त से 5 सितंबर तक कॉलेज व ब्रांच की च्वॉइस लॉक होगी। छह सितंबर को कॉमन मेरिट लिस्ट जारी होगी। 11 से 16 सितंबर को कॉलेज व सीट आवंटित होगी। विभाग ने डिप्लोमा फिल्म एंड टीवी, डिप्लोमा एकलव्य स्कीम और डिप्लोमा अंबेडकर कोर्स के लिए 647 विद्यार्थी को अलाटमेंट जारी कर दिया है।