• Sat. Dec 2nd, 2023

हवाई दौरे केवल छलावा जमीन पर कोई मदद नहीं उपाध्याय

Byadmin

Aug 28, 2022

जौरा
आज जौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज उपाध्याय ने बाढ़ पीड़ित जोरा विधानसभा का दौरा किया जिसमें ग्राम वैदपुरा आमली पूरा  जुगुरूआ पूरा हौरावरा बिलगाडा मलपुरा का दौरा किया एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिले उपाध्याय ने बताया कि लगभग सभी गांव चंबल के पानी से घिरे हुए थे आमलीपुरा जुगुरूआ पूरा बिलगाडा तो टापू बन गया था जिसमें आज 7 दिन बाद आवागमन हो पाई है पंकज उपाध्याय ने आरोप लगाया कि सरकार के बड़े नेता केवल हवाई दौरा कर रहे हैं नीचे की जनता भूखी और प्यासी मर रही है कई गांव में रास्ता नहीं है उन्हें के कारण बीमार बच्चे और महिलाएं घर पर ही बीमारी है संघर्ष कर रहे हैं ग्राम बिलगाडा में रास्ता ना होने के कारण ग्रामवासियों परेशान हो रहे है 7 किलोमीटर महिला बच्चे पैदल जाना पड रहा है 7 दिन से किसी ग्राम में बिजली नहीं है पीने के पानी के लिए भी आमजन परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *