• Thu. Sep 21st, 2023

मवेशी चराने गया मासूम बांध में डूबा

Byadmin

Aug 28, 2022

अमरपुर
चौकी अंतर्गत ग्राम बचहा में सरकारी स्कूल के पीछे स्थित बांध में सतेंद्र पिता शारदा कुशवाहा उम्र 15 वर्ष की डूबने से मृत्यु हो गई है।इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है,वही परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।बताया जाता है कि गरीब परिवार का बेटा मृत सतेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ मवेशी चराने बांध की ओर गया था,इसी बीच उसे स्नान आदि की सुध आई, जिसके बाद बांध में उतर गया,बताया जाता है कि देर तक पानी के अदर से सतेंद्र के वापस न आने पर साथी घबराए और दौड़ते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दिए,तब जाकर बांध से बाहर निकालने का प्रयास किया गया,दोपहर 12 बजे हुई इस घटना में करींब 3 घण्टे बाद उसे पानी से बाहर निकालने में सफलता मिली है,पर दुर्भाग्य से इस बीच मासूम की जान जा चुकी थी।मृत मासूम को बाहर निकालकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है,और करींब 4.30 बजे पीएम आदि की कार्यवाही के लिए बरही अस्पताल ले जाया गया है।इस घटना से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है,वही परिजन हादसे के बाद से अचेतन अवस्था मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *