• Tue. Dec 5th, 2023

चीन: पढ़ाई और नौकरी के बीच नहीं कोई सामंजस्‍यता, खतरे में पड़ी यहां की अर्थव्‍यवस्‍था

Byadmin

Aug 29, 2022

बीजिंग
चीन (China) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है लेकिन इसका भविष्‍य कुछ कमजोर दिखाई पड़ रहा है क्‍योंकि यहां बच्‍चों और युवाओं को दी जा रही शिक्षा और मिल रही नौकरियों में कोई तालमेल नहीं है। फाइनेंशियल पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पढ़ाई मंहगी है। कई बार ऐसा होता है कि आर्थिक रूप से कमजोर पृष्‍ठभूमि वाले बच्‍चे व युवा मजबूरन उच्‍च शिक्षा वाले कोर्स में दाखिला ले लेते हैं लेकिन बढ़ते दबाव के कारण इसे अधिक समय तक जारी नहीं रख पाते हैं। इससे इनकी पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है।

कई बार तो हाइस्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म करने के बाद युवा इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि वे अकादमिक शिक्षा के लिए आगे बढ़े या वोकेश्‍नल कोर्स को प्राथमिकता दे। चीन में पढ़ाई महंगी है और इनके पूरे होने की समयसीमा भी अधिक होती है। एक तरफ जहां कॉलेज की डिग्री लेकर पास होने वाले युवा निम्‍न-स्‍तर की नौकरियों के लिए उपयुक्‍त नहीं होते हैं, वहीं वोकेश्‍नल कोर्स करने वाले युवाओं के लिए भी अवसर सीमित हैं। इस तरह के कामों में पैसे कम मिलने के साथ ही करियर ग्रोथ भी न के बराबर होता है।

इसी के साथ अधिकतर ग्रामीण इलाकों से आने वाले युवा वोकेश्‍नल कोर्स को प्राथमिकता देते हैं क्‍योंकि अकादमिक में इनके मार्क्‍स अच्‍छे नहीं आते हैं। कुल मिलाकर चीन में शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में सामंजस्‍यता न के बराबर है जिसका असर अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ना लाजिमी है। चीन में यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट्स की संख्‍या बढ़ रही है, जबकि कुशल कामगारों की आपूर्ति कम है जिससे देश में नौकरी का बाजार डगमगा रहा है। उपलब्‍ध आंकड़े के मुताबिक, चीन में करीब 30 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्‍होंने अपनी प्राइमरी तक की पढ़ाई पूरी की है, 14 फीसदी ऐसे हैं जिन्‍होंने हाइस्‍कूल तक की पढ़ाई की और सिर्फ 9 फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्‍होंने वोकेश्‍नल कोर्स की पूरी पढ़ाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *