• Mon. Sep 16th, 2024

अख्तर सहवाग के बाप, बाप होता है कमेंट पर भड़के कहा- मेरे सामने बोलते तो वह बचता नहीं

Byadmin

Aug 30, 2022

नई दिल्ली
भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो तो मैदान के बाहर भी जुवानी जंग तेज हो जाती है। क्रिकेट का आम फैन हो या फिर पूर्व क्रिकेटर दोनों अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बताते हुए टीवी स्टूडियो में दावे करते हैं। इस मुकाबले को हर कोई महामुकाबला, हाईवोल्टेज मैच और न जाने क्या-क्या कह कर कैश कर लेना चाहता है। इस दौरान कई बार क्रिकेटर इतने भड़क जाते हैं कि अपना आपा भी खो बैठते हैं। एशिया कप मैच से पहले ऐसा ही कुछ हुआ जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क गए।

शोएब अख्तर से सहवाग के उस कमेंट के बारे में सवाल किया गया जब वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को लेकर कहा था कि बाप-बाप होता है। अख्तर से पूछा गया कि यह किस्सा तो सभी जानते हैं इसके अलावा आपके पास कुछ ऐसा हो तो उसके बारे में बताइए। इस पर अख्तर भड़क गए और उन्होंने कहा 'पहली बात, अगर ये चीज उसने मेरे मुंह पर बोली होती तो वो बचता नहीं। मुझे नहीं पता उसने कब, कहां और किस वक्त ये कहा। असल में, मैंने खुद एक बार उससे यह पूछा था कि उसने कभी यह बात कही लेकिन उसने मना कर दिया।'

अख्तर यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'आप प्रोग्राम में जरूरी बातें पूछा कीजिए। मैं सबकी इज्जत करता हूं, आप लोगों की इज्जत करता हूं। बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है इंडिया में और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि कभी ऐसी बात न कहूं जिससे दो मुल्कों के बीच ज्यादा फासले बढ़े। मुझे इस तरह की चीजें बिल्कुल पसंद नहीं।'

अख्तर ने कहा कि मैं 'आपसे गुजारिश करता हूं कि क्रिकेट पर बात कीजिए। हम बहुत सारी अच्छी बात कर सकता हूं। जिस तरह ये प्रोग्राम होता है वो अच्छा नहीं लगता है, वही चीज बार बार रिपीट की जाती है।' आपको बता दें कि सहवाग ने 2010 में यह माना था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उन्होंने यह बात कही थी। लेकिन अख्तर कह रहे हैं कि बांग्लादेश में जब मैंने उनसे यह बात पूछी तो उन्होंने मना कर दिया था।

दूसरी बार इस बात को लेकर भड़के अख्तर
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब अख्तर ने इस सवाल पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दो साल पहले पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर भी अख्तर ने इसको लेकर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि 'यदि सहवाग ऐसा कहते तो क्या मैं कुछ नहीं कहूंगा।' आपको बता दें कि इस तरह की चीजें बार-बार नजर आती है जब ये दोनों टीमें एक दूसरे के सामने आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *