जांच के लिये ग्रामीणों ने सैकड़ो की संख्या में मझगवां एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सतना
सतना जिले के मझगांव जनपद पंचायत के ग्राम पड़री के सैकड़ों ग्राम वासियों का मुख्य आरोप है, कि सचिव एवं रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2017 से 2022 तक में जितने भी व्यक्तियों का आवास योजना का लाभ दिया है, उनमें से किसी भी हितग्राही को मजदूरी की राशि व भुगतान नहीं किया गया, केवल उन हितग्राही को मजदूरी का पैसा दिया गया, जो रोजगार सहायक को रिश्वत देते थे।
ग्रामीणों का कहना
ग्राम पंचायत का निवासी न होते हुए भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया, एवं ग्रामीणों का जॉब कार्ड फर्जी मास्टर बनाकर रोजगार (मजदूरी) दर्शाते हुए, मजदूरी का पैसा भी (निकाल)आहरण कर लिया।
ग्रामीणों का कहना जनपद अधिकारियों के नाक के नीचे फर्जीवाड़ा और रिश्वत की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, ग्राम वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एवं ग्राम पंचायत की जांच व वसूली एवं दंडात्मक कार्रवाई की मांग की।