• Sun. Dec 8th, 2024

अंबेडकर अस्पताल के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम व नवीन एम्बुलेंस खरीदने स्वास्थ्य मंत्री ने दी अनुमति

Byadmin

Aug 30, 2022

रायपुर
पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के स्वशासी समिति की सामान्य परिषद की बैठक का आयोजन महाविद्यालय के एनाटॉमी हाल में किया गया। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्वशासी समिति की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रबंधन के सुचारू रूप से संचालन हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 की प्राप्तियों एवं व्यय तथा 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर मदवार चर्चा की। सामान्य परिषद की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रबंधन के अति आवश्यक बजट प्रस्तावों एवं प्रावधानों का अनुमोदन भी किया।

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने अस्पताल में आने वाले मरीजों के बेहतर उपचार के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के समय पर जांच एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाओं एवं रीएजेंट को सीजीएमएससी से एनओसी प्राप्त करने के उपरांत स्वशासी बजट से नियमानुसार क्रय करने के निर्देश दिये। उन्होंने मरीजों के हित में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए स्वशासी बजट के बेहतर ढंग से व्यय करने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सालय में लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं सर्व सुविधा युक्त एक नग नवीन एम्बुलेंस खरीदने की अनुमति प्रदान की।

बैठक में स्किल लैब हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा मेंटेनेंस एवं अन्य शिक्षण संबंधी सामग्रियों तथा उपकरण व मॉडल हेतु बजट प्रावधान, फायर फाइटिंग सिस्टम लगवाने के संबंध में, गर्ल्स हॉस्टल हेतु वैकल्पिक व्यवस्था, मेडिकल कॉलेज के यूजी, पीजी विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था, बी. ए. एस. एल. पी. पाठ्यक्रम के वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट, शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय रायपुर के वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रस्तावित बजट, महाविद्यालय के यू. जी., पी. जी., एम. एस. सी. बायोटेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में बाह्य शिक्षकों के मानदेय निर्धारण हेतु बजट का अनुमोदन किया गया।

विधायक कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल होने के नाते चिकित्सालय की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हरसंभव बनाये रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिये। चिकित्सालय में समय के साथ मरीजों एवं बिस्तरों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए विधायक द्वय ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से जांच की जाने वाली मशीनों की संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु आग्रह किया।

बैठक में सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, रायपुर संभागायुक्त यशवंत कुमार, कलेक्टर रायपुर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डॉ. विष्णु दत्त, अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. तृप्ति नागरिया, संयुक्त सचिव वित्त अतीश पांडे, अधीक्षक अम्बेडकर अस्पताल डॉ. एस. बी. एस. नेताम, चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विनित जैन, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. हंसा बंजारा, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डॉ. पी. के. खोडियार, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रोहित राजपूत, चिकित्सा महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र एवं बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. देवेन्द्र नायक, डीकेएस अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. हेमंत शर्मा, संयुक्त संचालक वित्त श्रीमती सुषमा ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रंजना ध्रुव समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *