नई दिल्ली
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा करेंगे। इस दौरान वो पुलिसिंग के संबंध में साल 2024 तक का एक्शन प्लान और आगामी जी-20 समिट के ²ष्टिगत मजबूत सुरक्षा प्लान समेत अनेक बिंदुओं पर समीक्षा बैठक करेंगे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अमित शाह पुलिस मुख्यालय के दौरे के दौरान अधिकारियों से खास तौर पर साल 2024 के ²ष्टिगत समीक्षा बैठक और भविष्य के एक्शन प्लान पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दिल्ली की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा प्रस्तुत विस्तृत रोडमैप साथ ही जी-20 समिट की तैयारियों पर भी अमित शाह चर्चा भी करेंगे। वहीं फॉरेंसिक और कानूनी संबंधी विषयों पर अमित शाह अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक इस मौके पर अमित शाह सीडब्ल्यूजी और वल्र्ड पुलिस फायर गेम्स सहित अन्य खेलों में मेडल जीतने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अमित शाह देश की अलग-अलग एजेंसियों के साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी कड़ी में वो दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा भी करेंगे।