• Sun. Dec 8th, 2024

अच्छा काम करने वाले कर्मचारी का नगर निगम कमिश्नर ने किया खड़े होकर सम्मान

Byadmin

Aug 30, 2022

ग्वालियर

शहर में अब एलईडी स्ट्रीट लाइट का जिम्मा नगर निगम के पास आ गया है जाहिर सी बात है इसको बेहतर ढंग से काम करने के लिए इस कार्य मे लगे कर्मचारियों को स्मार्ट तरीके के काम करना पड़ेगा जिसके लिए नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल एवं अपर आयुक्त श्री मुकुल गुप्ता के साथ सभी 66 वार्डो में नगर निगम के विधुत विभाग के कमर्चारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुन कर उन्हें और संसाधन मुहैया कराए गए,साथ ही सभी को समझाइश दी गयी कि समय पर सभी लाइट्स को बदले ताकि आमजन को असुविधा न हो इसके साथ ही दिन में कोई भी स्ट्रीट लाइट न जले इसके लिए सभी आपस मे सामंजस्य बना कर इस बात का भी ख्याल रखे कि आपके व्यवहार किसी को कोई शिकायत न हो , इसी बीच अधिकारियों ने बताया कि वार्ड 66 में कार्यकर्त कर्मचारी काफी मेहनती है और वो कभी किसी शिकायत का मौका नही देता जिसके बाद नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कन्याल ने उस कर्मचारियों को अपने पास बुलाकर उसका सममान किया जिसके बाद सभी ने उस कर्मचारी के सम्मान ने खड़े होकर तालिया बजाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *