• Mon. Dec 11th, 2023

जिले में चोरों के हौसले बुलंद, विकटगंज में 20 हजार की नगदी समेत लाखो के जेवर पार

Byadmin

Aug 30, 2022 ,

उमरिया
विकटगंज स्थित नाप-तौल कार्यालय के आगे मुड़वा टोला में शिव दास यादव के मकान में  दरमियानी रात अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के चोरी होने की खबर है।बताया जाता है कि अज्ञात चोर देर रात शिवदास यादव के घर से पहले रामलाल कोल के घर घुसे थे,परन्तु इन चोरों ने यहाँ से 3 हजार की नगदी सहित घरेलू एवम राशन सामग्री पार की थी,वारदात को अंजाम दे ये अज्ञात चोर 50 मीटर दूर शिवदास यादव के मकान में घुस गए,यहाँ करींब 20 हजार की नगदी समेत लाखो के जेवरात पार कर दिए है।

शिवदास यादव के घर आरोपियों को बड़ी सफलता मिलने के बाद रामलाल कोल के मकान से चोरी किये राशन आदि सामग्री को शिवदास यादव के घर ही छोड़ कर भाग गए है,सुबह इस घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार पुलिस को सूचना दिया है।पार्षद विनीता तिवारी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है,उन्होंने कहा कि विकटगंज में पुलिस गश्त में निरंतर शिथिलता बरती जा रही है,जिन कारणों से ऐसे वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपी सक्रिय है।पीड़ितशिव प्रसाद ने कहा कि पत्नी गुल्ली बाई एवम पुत्री वर्षा यादव के रखे लाखो के जेवरात इस वारदात में चोरों ने पार किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *