• Mon. Sep 9th, 2024

पत्‍नी की शराब के नशे में धुत युवक ने कर दी हत्‍या, आरोपित को गोपालगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

Byadmin

Aug 30, 2022

फुलवरिया (गोपालगंज)
गोपालगंज जिले के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मांझा चतुर्भुज गांव में सोमवार की देर रात शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्‍नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने मृतका संजू देवी के आरोपित पति छोटन राम को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि वह हत्‍या से इंकार कर रहा है।

देर रात शराब पीकर घर आया था पति
घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात खाने के बाद संजू देवी अपने दो बच्चों के साथ घर में सोने चली गई। इसके बाद छोटन राम शराब के नशे में धुत होकर पहुंचा। किसी बात पर उसने गला दबाकर संजू की हत्‍या कर दी। मृतका के भाई तूफानी राम ने बताया कि उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया। वही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पांच वर्ष पूर्व हुई थी शादी
कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव निवासी स्व.सीता राम राम ने अपनी पुत्री संजू कुमारी की शादी पांच वर्ष पूर्व छोटन राम के साथ धूमधाम से संपन्न कराई थी। आसपास के ग्रामीण बताते हैं। इसके बाद से मृतका संजू देवी को दो बच्चे हुए। बड़ी लड़की पलक कुमारी तीन वर्ष तथा एक वर्ष का विक्‍की है।  ग्रामीण बताते हैं कि अक्सर छोटन राम शराब पीकर घर आता और पत्‍नी के साथ मारपीट किया करता था। इस मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने कहा कि पति-पत्‍नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद गला दबाकर पत्‍नी की हत्‍ पत्नी की हत्या कर दी गई। हालांकि घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पति को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *