भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि गणेश चतुर्थी उत्सव से देश और प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र, समरसता और एकता का वातावरण सुदृढ़ होगा और विघ्न विनाशक भगवान गणेश हम सभी के जीवन में मंगल लाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने आमजन से आहवान किया है कि पर्यावरण-संरक्षण का ध्यान रखते हुए मिट्टी से निर्मित लघु गणेश प्रतिमा की स्थापना का प्रयास किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान गणेश से प्रदेश की समृद्धि की कामना की है।