• Sat. Dec 9th, 2023

माइकल जैक्सन ड्रग्स पाने के लिए रखे थे 19 जाली आईडी

Byadmin

Aug 31, 2022

माइकल जैक्सन की साल 2009 में हुई मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था। बताया गया कि ड्रग्स का ओवरडोज़ माइकल जैक्सन के मौत की वजह थी। अब एक नई डॉक्यूमेंट्री में यह दावा किया गया है कि माइकल जैक्सन ने केवल ड्रग्स पाने के लिए 19 जाली आईडी बनवा रखे थे।

मौत की वजह ड्रग्स की ओवरडोज़
न्यू यॉर्क पोस्ट के मुताबिक, 50 साल के 'किंग ऑफ पॉप' अपने लॉस एंजिल्स वाले घर में मृत पाए गए थे। बताया गया की Michael Jackson के मौत की वजह ड्रग्स (Propofo) के ओवरडोज़ से हुई। बताया गया कि यह एक ऐसी दवा थी जिसे जैक्सन के फिजिशियन कॉनराड मरी उन्हें नियमत रूप से दिया करते थे।

डॉक्टर को मिली थी 4 साल की जेल की सजा
एएनआई ने इस डॉक्यूमेंट्री पर विस्तार से चर्चा की है। बताया जाता है कि Michael Jackson की मौत के बाद हुई जांच में इसे हत्या करार दिया गया था। डॉक्टर Conrad Murray को इस हत्या का दोषी करार दिया गया और इसके लिए उन्हें 4 साल की जेल की सजा भी हुई।

ड्रग्स का अलार्मिंग डोज़
अब Michael Jackson को लेकर बनी एक नई डॉक्यूमेंट्री 'टीएमजेड इन्वेस्टिगेट्स: हू रियली किल्ड माइकल जैक्सन' में एक नई बात सामने आ रही है। इसमें बताया गया है कि भले माइकल जैक्सन की मौत के लिए मरी को ब्लेम किया गया हो, लेकिन वह अपनी पूरी लाइफ ड्रग्स का इस्तेमाल करते रहे और जो वह डोज़ लिया करते थे वह अलार्मिंग था। और वह ऐसा बड़ी आसानी से किया करते थे क्योंकि उन्हें कई डॉक्टरों का सपोर्ट था और इन डॉक्टर्स ने पॉप स्टार की मौत के बाद भी जेल की शक्ल तक नहीं देखी।

जैक्सन की मौत के पीछे की वजह काफी जटिल
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि जैक्सन की मौत केस पर काम करने वाले डिटेक्टिव ब्यूरो LAPD के Orlando Martinez ने इस डॉक्यूमेंट्री में कहा है, 'जैक्सन के केस में इस बात से कहीं अधिक जटिलता है कि पॉप स्टार ने जब आखिरी सांस ली तो डॉक्टर मरी वहीं उनके बेड के पास बैठे थे।

जैक्सन को अपनी शर्तों पर चलने की अनुमति
उन्होंने आगे बताया, 'जो कई साल से हालात बने हुए थे वह उन्हें मौत की ओर धकेल रही थी और ये सभी अलग-अलग मेडिकल प्रफेशनल्स ने जैक्सन को अपनी शर्तों पर चलने की अनुमति दे दी थी, जब और जहां वह चाहते थे उन्हें वो दवाइयां मिल जाया करती थीं। उनकी मौत के पीछे ये सभी वजहें हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *