नई दिल्ली
REDMI Note 11 SE First Sale: कुछ ही दिन पहले भारतीय मार्केट में एक सस्ता फोन लॉन्च किया गया था। REDMI Note 11 SE को बजट रेंज में उतारा गया था। इस फोन के साथ कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेंसर, 6GB रैम, 5000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स हैं। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान आप फोन को बेहद कम कीमत यानी मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, इसके साथ कई ऐसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद REDMI Note 11 SE को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स।
REDMI Note 11 SE की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। वहीं, इसी कार्ड से ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,250 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। अगर आप इसे EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपको हर महीने 486 रुपये देने होंगे। वहीं, एक्सचेंज के साथ खरीदने पर 13,400 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को 599 रुपये में फोन मिल सकता है। बता दें कि इस फोन की पहली सेल Flipkart पर आयोजित की जा रही है। साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इसे खरीदा जा सकेगा।
REDMI Note 11 SE के फीचर्स: इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज क 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी दी गई है।