भोपाल
राजधानी के सैकड़ों वाहन चालकों को अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के लिए बार-बार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लगातार आने वाले त्योहारों के वक्त खरीदे गए सैकड़ों वाहनों के आरसी कार्ड नहीं मिलने के कारण परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि गलत पते के कारण आरटीओ वापस लौटे कार्ड को परिवहन विभाग की वेबसाइट पर डाउनलोड किए जाएंगे। दरअसल, परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों की सुविधा को देखते हुए यह प्रक्रिया शुरू की है। आरसी और डीएल की सूची वेबसााइट पर डाउनलोड किया जाएगा, ताकि लोग घर बैठे इसकी जानकारी जुटा सकें। परिवहन विभाग ने यह प्रक्रिया भोपाल आरटीओ में शुरू करने की बात कही है। भोपाल में यदि पायलट प्रोजेक्ट का काम सफल रहा तो फिर यह व्यवस्था प्रदेश के सभी आरटीओ में चालू की जाएगी।