• Mon. Dec 11th, 2023

विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिजनों से की मुलाकात

Byadmin

Sep 1, 2022

रीवा
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने मनगवां पहुंचकर राजेन्द्र जोगी के पिता जी के निधन पर एवं बेटा तिवारी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने उमरिया व्यौहरियान में फुलेल प्रसाद तिवारी के दुखद निधन, हसलों में राममिलन तिवारी के दुखद निधन,  गनिगवां में राजेश कोल के पुत्र के दुखद निधन एवं नौढ़िया प्रहलाद में सरपंच श्रीमती कलावती आदिवासी के भतीजे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया तथा परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।
    
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने भ्रमण के दौरान पिपरा पहुंचकर चन्द्रिका प्रसाद मिश्रा के निधन पर, रतनगवां में सुभाष विश्वकर्मा की धर्मपत्नी के निधन पर एवं शंकरलाल कोल के निधन पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की। उन्होंने कुलबहेरिया में चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी के निधन पर, पहाड़ी नरपति सिंह में आर्दश तिवारी की सड़क दुर्घटना में हुई दुखद मृत्यु पर तथा सगरा में अशोक सिंह के पिता जी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह, मन्नू गुप्ता, पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *