• Mon. Sep 9th, 2024

दिल्ली पुलिस का गैंगस्टरों पर Action

नई दिल्ली
 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ सहित कई बड़े गैंगस्टरों पर गैर कानूनी गतिविधियों (रोकथाम) एक्ट (यू.ए.पी.ए.) के अधीन एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। ग्रह मंत्रालय के आदेश पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के नामी गैंगस्टरों पर बड़े पैमाने पर अपना शिकंजा कसने जा रही है। इसके अधीन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यू.ए.पी.ए. के अधीन 2 अलग-अलग एफ.आई.आर. दर्ज की हैं। इनमें लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के कई गैंगस्टरों के नाम हैं।

एफ.आई.आर. के अनुसार स्पैशल सैल को इनपुट मिला है कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, विक्रम बराड़, जग्गू भगवानपुरिया, संदीप उर्फ काला जठेड़ी, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लखबीर सिंह लाडा देश की विभिन्न जेलों के इलावा कैनेडा, पाकिस्तान और दुबई में अपना गैंग चला रहे हैं। ये गैंग विदेशों से बड़े हथियार मंगवा रहे हैं और टार्गेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ फिलहाल कैनेडा में रह रहा है। वहीं से वह पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा के कई गैंगस्टरों से मिल कर कई राज्यों में टार्गेट किलिंग को अंजाम दे रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की प्रमुख भूमिका सामने आई थी। इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए यह नई एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *