ग्वालियर
प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। 31 अगस्त को विमुक्त दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्वालियर के जिला पंचायत सभाकक्ष में विमुक्त दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विमुक्त दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष ने कहा कि विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिले यह सभी का प्रयास होना चाहिए। शासन की योजनाओं के माध्यम से उक्त जाति, जनजाति के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बने और वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ें। इसके लिये शासन ने अनेक योजनायें प्रारंभ की हैं। कार्यक्रम में विमुक्त दिवस के उपलक्ष्य पर जनजाति के लोगों को बधाई दी और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को और बेहतर बनाने की अपील भी की। कार्यक्रम के प्रारंभ में विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ कल्याण विभाग की संयोजक ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभागीय योजनाओं का फोल्डर भी उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराया।