• Mon. Sep 16th, 2024

भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के लिए अच्छी खबर, पहली तिमाही में 13.5% रही GDP ग्रोथ

नई दिल्ली

देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर अच्‍छी खबर आई है। चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी ग्रोथ 13.5 फीसदी रही है। नेशनल स्‍टैटिस्टिकल ऑफिस (NSO) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अप्रैल-जून के दौरान ग्रोथ के शानदार आंकड़े अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूत तस्‍वीर को पेश करते हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोर सेक्‍टर आउटपुट की रफ्तार घटी है। जुलाई में यह 4.5 फीसदी रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 9.9 फीसदी थी। जुलाई तक चालू वित्‍त वर्ष के पहले चार महीनों में फिस्‍कल डेफिसिट 3.41 लाख करोड़ रुपये रहा है।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से जुलाई की अवधि में टोटल रिसीप्‍ट यानी प्राप्तियां 7.86 लाख करोड़ रुपये रहीं। इसके उलट कुल खर्च 11.27 लाख करोड़ रुपये था। इस साल के बजट लक्ष्‍य का ये 34.4 फीसदी और 28.6 फीसदी हैं। रेवेन्‍यू रिसीप्‍ट्स की बात करें तो ये 7.56 लाख करोड़ रुपये रहीं। इसमें टैक्‍स रेवेन्‍यू 6.66 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, नॉन टैक्‍स रेवेन्‍यू 895.83 अरब रुपये था।

अर्थशास्त्रियों ने पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ डबल डिजिट में रहने का अनुमान जाहिर किया था। वित्‍त वर्ष 2021-22 की चौथी यानी जनवरी-मार्च तिमाही में देश की अर्थव्‍यवस्‍था 4.1 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी थी। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जीडीपी ग्रोथ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13 फीसदी जबकि भारतीय स्टेट बैंक की एक रिपोर्ट में इसके 15.7 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी।

सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि ग्रॉस वैल्‍यू ऐडेड (जीवीए) जून तिमाही में 12.7 फीसदी बढ़ा है। यह बढ़ोतरी कॉन्‍सटेंट टर्म्‍स में बेसिक प्राइस पर है। वहीं, करेंट प्राइस पर जीवीए में 26.5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्‍त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 20.1 फीसदी थी। लेकिन, वह ग्रोथ बेस इफेक्‍ट के कारण थी।

पटरी पर लौटती अर्थव्‍यवस्‍था

अवधि ग्रोथ
वित्‍त वर्ष 2021-22 (पहली तिमाही) 20.1%
वित्‍त वर्ष 2021-22 (दूसरी तिमाही) 8.4%
वित्‍त वर्ष 2021-22 (तीसरी तिमाही) 5.4%
वित्‍त वर्ष 2021-22 (चौथी तिमाही) 4.1%
वित्‍त वर्ष 2022-23 (पहली तिमाही) 13.5%

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ करीब 16.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। चीन की आर्थ‍िक व‍िकास दर 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में 0.4 फीसदी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *