• Mon. Sep 16th, 2024

हिमेश रेशमिया का भजन ‘गणपति गजानन’ रिलीज

Byadmin

Sep 1, 2022

जानेमाने संगीतकार एवं गायक हिमेश रेशमिया ने गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर बुधवार को अपना नवीनतम ट्रेक ‘गणपति गजानन’ रिलीज किया। यह उनके तीसरे अलबम ‘हिमेश रेशमिया भक्ति’ का पहला भजन है। इस गाने को हिमेश के पिता विपिन रेशमिया ने संगीतबद्ध किया है और हिमेश ने गाया है। यह पहली बार है जब बाप-बेटे की जोड़ी एकसाथ काम कर रही है। इसे सुधाकर शर्मा ने लिखा है। हिमेश रेशमिया ने एक बयान में कहा, हमारे पहले म्यूजिक अलबम को यूट्युब पर 300 करोड़ (तीन बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जिनमें ‘सुरूर 2021’ अलबम के पहले तीन गानों को यूट्युब पर 150 करोड़ (1.5 बिलियन) से ज्यादा व्यूज मिले हैं। पिछले माह रिलीज हुए हमारे दुसरे म्यूजिक अलबम असाधारण रूप से सफल रहा है। अब हम तीसरे म्यूजिक अलबम, जो एक भक्ति संगीत का है, को पापा के गाने के साथ लेकर आए हैं जिसे मैंने गाया है। मैं बहुत खुश हूं कि इसका पहला गाना लोगों को अच्छा लग रहा है और पहले ही दिन 50 ला व्यूज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *