• Tue. Sep 26th, 2023

अब बाबा महाकाल के दर्शन गर्भगृह से कर सकेंगे श्रद्धालु

उज्जैन
 महाकालेश्वर दर्शन करने आने वाले हर श्रद्धालु की इच्छा होती है कि वह गर्भगृह में जाकर बाबा के दर्शन कर सके। इसी कड़ी में महाकाल मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लेते हुए सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में दर्शन व्यवस्था शुरू कर दी है। पिछले दो महीने से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था, अब कम भीड़ को देखते हुए इसे शुरू कर दिया गया है।

भक्तों की इच्छा को देखते हुए दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक गर्भगृह में प्रवेश की अनुमति दी गई है। महाकाल में गर्भगृह दर्शन शुरू होने की जानकारी लगते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। श्रद्धालुओं की लंबी कतार गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक दिखाई दी। हजारों श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य श्रावण महीने को देखते हुए 21 जून से मंदिर समिति ने गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई थी।

महाकाल मंदिर के प्रशासन गणेश कुमार धाकड़ के मुताबिक मंगलवार से सामान्य श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश शुरू किया गया है। भीड़ की स्थिति को देखते हुए आगे की व्यवस्था जमाई जाएगी। सामान्य दर्शनार्थियों के प्रवेश के दौरान शीघ्र दर्शन, 1500 रुपए वाले टिकट और प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *