• Sun. Dec 8th, 2024

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 को, 1 से 19 वर्ष के 1.33 लाख से अधिक बच्चों को कराया जाएगा एल्बेंडाजोल का सेवन

Byadmin

Sep 1, 2022

गौरेला पेंड्रा मरवाही
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र सिंह पैकरा ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 9 सितम्बर को राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शासकीय विद्यालयों, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की गोली का सेवन कराया जाना हैं। मॉप अप दिवस 14 सितम्बर 2022 को आयोजित किया जाना है जिसमें छूटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाना हैं। जिससे उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सकें।

कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम का संचालन कोविड-19 के दिशा-निदेर्शों का पालन करते हुए सम्बन्धित विभाग समन्वय एवं प्रचार-प्रसार करते हुए जिले के लक्षित 1 लाख 33 हजार 908 बच्चे एवं किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा शत प्रतिशत खिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए आर. के. खूटे, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अतुल परिहार, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रा रोड पुष्पेंद्र शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही देव सिंह उइके, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद सोनी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *