• Sun. Dec 8th, 2024

Oppo A57e भारत में लॉन्च, तीन कलर में है उपलब्ध

Byadmin

Sep 1, 2022

 

नई दिल्ली

Oppo A57e Launch: भारतीय मार्केट में Oppo ने एक नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 9,990 रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला Poco M2, Realme Narzo 30A, Xiaomi Redmi 9 और Vivo Y15c से हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। Oppo A57e की कीमत से फीचर्स तक यहां जानें हर डिटेल।

Oppo A57e की कीमत और ऑफर्स:
Oppo A57e के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस फोन को ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर में खरीदा जा सकता है।

Oppo A57e के फीचर्स:
इसमें 6.56 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1612 x 720 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 सिस्टम-ऑन-चिप (SoC) से लैस है। साथ ही इसमें 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज तक स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में Android 12 पर आधारित ColorOS 12.1 पर काम करता है।

Oppo A57e स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट कैमरा में नाइटस्केप सेल्फी फीचर मौजूद ह। यह कम रोशनी में सेल्फी लेने में मदद करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W सुपरवूक चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फईचर्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *