• Mon. Sep 16th, 2024

एचसीएल के रिटायर्ड सीएमडी के बंगले में सीबीआई का छापा

Byadmin

Sep 2, 2022

भिलाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के रिटायर्ड सीएमडी (चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर) संतोष शर्मा के घर में सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने छापा मारा है। दिल्ली और रायपुर की संयुक्त टीम सुबह 5 बजे इनके दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर-2, तालपुरी और मैत्रीकुंज स्थित बंगलों में एक साथ पहुंची थी। जिसके बाद से तीनों बंगलों में जांच जारी है। एचसीएल के सीएमडी पद से वो दो साल पहले ही रिटायर हुए हैं। वर्तमान में संतोष शर्मा कर्नाटक की एक कंपनी के डीजीएम कंसलटेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

एचसीएल का मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के मलाजखंड में कॉपर के रॉ मटेरियल से सोना निकालने प्लांट है। वहां एक नई यूनिट डाली जा रही है। नया प्लांट बनाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था। वह प्लांट बना भी नहीं और संतोष शर्मा ने सीएमडी रहते हुए उस कंपनी को 100 करोड़ का भुगतान कर दिया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। यही कारण है कि रिटायर होने के दो साल बाद भी एचसीएल संतोष शर्मा की 75 लाख रुपए की राशि रोके हुए है।

सीबीआई के दिल्ली से आए अधिकारियों ने रायपुर की टीम के साथ मिलकर यह छापेमारी की है। इस टीम में दिल्ली के 8 बड़े अधिकारी और 5 रायपुर सीबीआई के अधिकारी शामिल हैं। 13 अधिकारियों की बनी 3 टीमों ने संतोष शर्मा के सेक्टर-2, रिसाली और मैत्रीकुंज स्थित घर में शुक्रवार सुबह 5 बजे एक साथ छापेमारी की है। जिस समय सीबीआई की टीम दबिश देने पहुंची थी। उस समय शर्मा अपने भिलाई स्थित बंगले में ही मौजूद थे। टीम ने विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं करायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *