• Mon. Sep 9th, 2024

गणपति बप्पा का ‘बाल शिव’ के सेट पर हुआ आगमन

Byadmin

Sep 2, 2022

गणेश चतुर्थी भारत का एक सबसे भव्य उत्सव है और इसकी शुरुआत हो चुकी है। गणेश महोत्सव के अवसर पर ‘बाल शिव’ के कलाकारों एवं तकनीशियनों ने सेट पर बप्पा का स्वागत करके खुशी मनाई। बप्पा के आगमन से बेहद उत्साहित आन तिवारी, जोकि बाल शिव का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, भगवान शिव का भक्त होने के अलावा, मैं गणपति बप्पा को भी बहुत प्यार करता हूं और उसे पसंद करता हूं। मौली गांगुली, जोकि एंडटीवी के ‘बाल शिव’ में महासती अनुसुइया का किरदार निभा रही हैं, सबके दुलारे गणपति बप्पा का हमारे सेट पर आना बहुत अच्छी बात है। हम कलाकारों के लिये सेट हमारा दूसरा घर होता है और इस बार सेट पर बप्पा के आने से यह गणेश चतुर्थी और भी ज्यादा खास हो गई है।  शिव्या पठानिया, जोकि ‘बाल शिव’ में देवी पार्वती का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, हम पिछले दो सप्ताह से बप्पा के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। और अब उनके पधारने के बाद, हम उनकी इस सौभाग्यशाली उपस्थिति का आनंद उठा रहे हैं। सेट पर माहौल आनंददायक हो गया है और उनके आगमन के बाद एक खास किस्म का जोश देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *