• Sat. Dec 9th, 2023

सुवेंदु अधिकारी की कलकत्ता हाईकोर्ट में होगी निर्वाचन पर सुनवाई

Byadmin

Sep 2, 2022

कलकत्ता
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट ने तगड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके निर्वाचन के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका को किसी अन्य राज्य में भेजने से इंकार कर दिया है। अब इस मामले की सुनवाई कलकत्ता हाईकोर्ट ही करेगा। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद सुवेंदु अधिकारी ने याचिका को वापस ले लिया है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के निर्वाचन को चुनौती देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके खिलाफ सुवेंदु सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। उनकी मांग थी कि इस याचिका पर सुनवाई को कलकत्ता हाईकोर्ट के बजाय किसी अन्य हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया जाए। गौरतबल है कि विधानसभा चुनाव में प.बंगाल की नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *