• Mon. Dec 11th, 2023

नॉन टेक्निकल पदों पर स्थानीय को रोजगार से वंचित किया गया तो करेंगे जनांदोलन – बाफना

Byadmin

Sep 2, 2022

जगदलपुर
बस्तर के नगरनार इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवा बेरोजगारों की भागीदारी तथा बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रशासन व एनएमडीसी प्रबंधन से पत्रचार करने के उपरांत भी समस्या का कोई हल नहीं होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने एनएमडीसी के सीएमडी व अधिशासी निदेशक को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों को नॉन टेक्निकल पदों पर रोजगार में 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए समस्या का समाधान नहीं होने पर जनांदोलन करने की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा अंतिम चरण में नगरनार इस्पात संयंत्र के कार्यों को पूर्ण करने टेंडर जारी किए गए थे, जिसके पश्चात नगरनार इस्पात संयंत्र में कार्यरत कंपनियों ने प्रबंधन से कार्य लेकर स्थानीय लोगों की अनदेखी करते हुए संयंत्र संचालन के लिए नॉन टेक्निकल व टेक्निकल पदों पर बाहरी राज्य के श्रमिकों को भर्ती किया है। जिसके बाद से स्थानियों को रोजगार में प्राथमिकता की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *