• Mon. Sep 16th, 2024

ममता बनर्जी ने की RSS की तारीफ तो मचा हंगामा, लेफ्ट ने बताया संघ की दुर्गा; ओवैसी भी भड़के

कोलकाता, नई दिल्ली।
 
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर एक बयान देकर राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया है। उन्होंने परोक्ष रूप से इस संगठन की तारीफ करते हुए कहा कि आरएसएस में सभी बुरे नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस से लेकर सीपीआई (एम) और एआईएमआईएम तक कई विपक्षी दल उनपर हमलावर हैं। विपक्ष ने उन्हें अवसरवादी करार दिया है। आपको बता दें कि बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ''आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था। मैं नहीं मानती कि वे (आरएसएस) बुरे हैं। आरएसएस में कई अच्छे लोग हैं और वे भाजपा का समर्थन नहीं करते हैं।'' उनके इस बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी के खिलाफ सबसे तेज हमला किया। उन्होंने कहा, "2003 में भी उन्होंने आरएसएस को देशभक्त कहा था और बदले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें दुर्गा कहा था।"

टीएमसी के मुस्लिम नेता करेंगे ममता की तारीफ?
आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी पिछले विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में भी एक सीट नहीं जीत सकी थी। उस चुनाव में ओवैसी ने खुद को टीएमसी और भाजपा दोनों के ही विरोध में खड़ा किया था। आरएसएस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि वह "हिंदू राष्ट्र" चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने गुजरात दंगों के बाद संसद में भाजपा सरकार का बचाव किया था। एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, "उम्मीद है कि टीएमसी के मुस्लिम चेहरे उनकी ईमानदारी और निरंतरता के लिए उनकी प्रशंसा करेंगे।"

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *