• Sun. Dec 8th, 2024

तीन वर्ष में सिर्फ तीन फीसदी विकास दर : कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Byadmin

Sep 2, 2022

नई दिल्ली
कांग्रेस ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आर्थिक वृद्धि के आंकड़े जारी होने के बाद सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा है कि पिछले तीन वर्ष के दौरान विकास दर तीन प्रतिशत से भी कम है। गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर कोरोना के पहले के स्तर से तुलना करें तो पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2019-20 में अर्थव्यवस्था 35.85 लाख करोड़ रुपये थी और अब 36.85 लाख करोड़ रुपये है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था में तीन प्रतिशत से भी कम की वृद्धि हुई है। ऐसे में इकोनॉमी को फिर से गति देने की जरूरत है।

कांग्रेस नेता ने कहा है कि कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 13.5% रही। यह पिछली चार तिमाही में सबसे अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *