• Wed. Oct 9th, 2024

सुपर-4 के पहले मैच में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से

Byadmin

Sep 3, 2022

नई दिल्ली
ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप के ग्रुप मुकाबलों में जीत हासिल करने के बाद अब टीमों के बीच सुपर 4 की जंग का आगाज हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेलने वाली अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमों के साथ ही सुपर 4 की भी शुरुआत होने जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ मेजबान टीम ने दूसरे दौर में जगह बनाई है जबकि अफगानिस्तान ने दमदार अंदाज में दो जीत के साथ अगला कदम बढ़ाया।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर 4 का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी हर जानकारी दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

 

अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरतुलाह जजाई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, नजीबुल्लाह जादरान, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जजाई, करीम जनत, अजमतुल्लाह ओमरजाई, संलुल्लाह शिनवारी, राशिद खान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद मालिक, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान कइस अहमद, शरफुद्दीन अशरफ, निजात मसूद

 

एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, पाठ्यम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (उप-कप्तान), बनुका राजपक्षे (विकेट कीपर), आशेन बांदरा, धनंजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महेश तीक्षणा, जेफ्री वांडरसे, प्रवीण जयवीकरण, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मदुषणका, माथीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), नवनिन्दु फर्नांडो, कासुन रजिथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *