• Tue. Sep 26th, 2023

नीसा देवगन और खुशी कपूर का वीडियो वायरल, पैसे मांगने वाली ऐसे क्या कहा की नीसा देवगन पर भड़के यूजर्स

Byadmin

Sep 3, 2022

 

अजय देवगन और काजोल की बिटिया रानी नीसा देवगन अभी फिल्मों से कोसों दूर हैं, लेकिन स्टार किड होने के कारण वो अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। वो फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन उनकी पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। कुछ दिनों पहले वो विदेश में लाइफ को जमकर इंजॉय कर रही थीं, अब मुंबई में भी उसी रंग में रंगी नजर आ रही हैं। उन्हें हाल ही में श्रीदेवी की बेटी और जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर व अन्य दोस्तों संग डिनर करते हुए स्पॉट किया गया। जब वो रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं, तब एक पैसे मांगने वाली ने उनसे रुपये मांगे तो नीसा ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर यूजर्स का सिर चकरा गया। अब ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। आपने देखा क्या?

इस वीडियो में Nysa Devgan दोस्तों संग डिनर पार्टी करके रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही हैं। उनकी एक फ्रेंड ने उनका हाथ पकड़ा हुआ है और उन्हें संभालते हुए कार की तरफ बढ़ रही हैं। तभी कुछ बच्चियां नीसा से कहती हैं, 'दीदी कुछ हेल्प कर दो।' ये सुनकर अजय देवगन की बेटी नीसा कहती हैं, 'मेरे पास है नहीं, नहीं तो मैं दे देती।'

नीसा देवगन  के मुंह से ऐसी बात सुनकर यूजर्स का दिमाग घूम गया। वे तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई ये तुमसे गरीब हैं, अगर तु्महारे पास है तो उन्हें दे दो।' दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, 'दीदी सबसे बड़ी गरीब है।' एक ने तो गुस्सा जताते हुए कहा, 'यार हद है, हाथों में 13 प्रो लिए बैठे हैं, ये पता नहीं फिर कहां से आया है।'

खुशी कपूर का भी वीडियो वायरल
नीसा के साथ-साथ खुशी कपूर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स खुशी का हाथ पकड़कर लगभग उन्हें घसीटते हुए कार की तरफ लेकर जा रहा है। ये देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि ये लोग एक-दूसरे को इस तरह से घसीट कर क्यों ले जाते हैं! एक ने तो कॉमेंट किया, 'किसी का मर्डर करके भाग रही है?'

जल्द होगा इन स्टार किड्स का डेब्यू
खुशी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं। वो जोया अख्तर की 'द आर्चीज' मूवी में नजर आएंगी, जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा सहित कई स्टार किड्स हैं। नीसा की बात करें तो उनकी पढ़ाई-लिखाई विदेश में ही हुई है। वो पहले सिंगापुर और फिर स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *