• Mon. Sep 16th, 2024

पोखरा हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के बाद विमान ने खोया संतुलन, आपात लैंडिंग

Byadmin

Sep 4, 2022

पोखरा
विमान मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई।

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे (Pokhara Airport) से उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। विमान मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई जिसके चलते आनन-फानन में इसकी आपात लैंडिंग की गई। विमान को सुरक्षित उतार लिया गया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी यात्रियों का स्वास्थ्य अच्छा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने  हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से जानकारी दी है।

मई में भी नेपाल में हुआ था बड़ा विमान हादसा, 22 की हुई थी मौत
बता दें कि इससे पहले मई के महीने में खराब मौसम की वजह से  नेपाल के पहाड़ी मस्तंग जिले में तारा एयर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि खराब मौसम की वजह से विमान बाएं के बजाए दाएं मुड़ गया था।  इससे विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *