रायपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18205/18206 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव उत्तर पूर्व रेलवे के लक्ष्मीपुर स्टेशन में दिया जा रहा है ।
यह सुविधा 8 सितम्बर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा तथा 3 सितम्बर को नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा -दुर्ग से लागू होगी जो आगामी 6 महीने तक रहेगी। गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, लक्ष्मीपुर स्टेशन 21.35 बजे पहुंचेगी तथा 21.37 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा -दुर्ग एक्सप्रेस लक्ष्मीपुर स्टेशन 09.11 बजे पहुंचेगी तथा 09.13 बजे रवाना होगी 7