गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यूपी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला देखा गया है। मुठभेड़ के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश पुलिस से कह रहा है, ''योगी जी, बस इस बार माफ कर दीजिए…।'' गाजियाबाद मुठभेड़ के बाद पुलिस जब बदमाश को पकड़ थाने ले जा रहे थे तो उसने ये बात कही। इन बदमाशों के पास से पुलिस को हथियारों सहित लूटे गए रुपये भी बरामद हुए हैं।
'योगी जी, इस बार माफ कर दीजिए, आगे से कोई गलती…'
लोनी बॉर्डर थाना पुलिस और एसपी ग्रामीण की एसओजी टीम ने शनिवार की रात नहर रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान पकड़ा गया बदमाश नावेद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांगता हुआ दिखाई दिया। वायरल हो रहे है वीडियो में बदमाश को कहते हुए सुना जा सकता है, ''योगी जी, एक बार माफी दे दीजिए, जिंदगी में कभी गलत नहीं करेंगे, गलत नजर से किसी को देखेंगे नहीं। इस बार के लिए माफी चाहते हैं योगी जी, गलत नहीं करेंगे, ना देखेंगे और ना ही सुनेंगे। बस आप इस बार माफ कर दो योगी जी।''
बदमाश के पैर में पुलिस ने मारी गोली
लोकल रिपोर्ट के मुताबिक लोनी बॉर्डर पुलिस बेहटा हाजीपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, जब ये मुठेभड़ हुआ। बाइक पर सवार दो शख्स को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और वहां से भाग निकले। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को आगे घेर लिया। इस दौरान पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी। वीडियो में बदमाश पुलिस वैन तक जाते हुए लंगड़ाते हुए दिख रहा है।
'अल्लाह का नेक बंदा, योगी जी से माफी मांग रहा है…'
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है। कई लोगों ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया है। एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''गाजियाबाद में पेट्रोल पंप से नकदी लूटने के आरोपी नावेद को कल रात मुठभेड़ के बाद यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देखो वह क्या कह रहा है…'' वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ''मजहबी नावेद, अल्लाह का नेक बंदा, योगी जी से माफी मांग रहा है और आखिरी मौके की गुहार लगा रहा है।'' एक यूजर ने लिखा,'' बस कर पगले रुलाएगा क्या, दे दी तो माफी तुझे, इसलिए तो गोली पैर में मारी है। वही है माफी।''