• Mon. Sep 16th, 2024

सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का भूकंप ,अबतक 21 लोगों की मौत

Byadmin

Sep 5, 2022

  सिचुआन

चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया है. भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि इससे अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, कई घायल भी बताए जा रहे हैं. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी रहा जो इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों से भी जूझ रहा है.

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप इतना तेज रहा कि इमारते हिलने लगीं, लोग बाहर आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अभी तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, कई जगहों पर रेस्क्यू अभी जारी है.

चीन के सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किए गए हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि चेंगदु में इमारतें हिल रही हैं. किसी को कोई नुकसान पहुंचा है, ये स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन लोगों की मौत ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *