• Sun. Dec 8th, 2024

श्रीश्री कपेश्वर धाम चंदेली में कबड्डी प्रतियोगिता 7 से

Byadmin

Sep 5, 2022

कांकेर
ग्राम गोटीटोला चंदेली में श्रीश्री कपेश्वर धाम के तत्वावधान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन 7 सितंबर से किया जाएगा, प्रतियोगिता का समापन 9 सितंबर को होगा। इस मौके पर महिलाओं के लिए भी कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, हंडी फोड स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी। कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता को प्रथम पुरस्कार 13333 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7777 व व तृतीय पुरस्कार 3333 रुपए प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच में बेस्ट रेडर, कैचर व आलराउंडर को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच में प्रथम पुरस्कार 351 और द्वितीय 251 रुपए प्रदान किया जाएगा। आयोजन की तैयारी में आयोजित समिति संरक्षक लखनु जुर्री, अध्यक्ष कोमल नेताम, उपाध्यक्ष विश्वकर्मा, सचिव माखन चंदभान टांडिया, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह जुर्री, पवन नायक व अन्य जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *