• Sun. Dec 8th, 2024

BPSC 67th Exam Admit Card 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर होने वाले हैं जारी

 नई दिल्ली
 BPSC 67th Exam Admit Card 2022: बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड जारी होने पर स्टूडेंट्स इन्हें www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा 21 सितंबर को एक ही शिफ्ट में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। करीब 10 से 14 दिन पहले आयोग 67वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड ( BPSC 67th PT Admit Card 2022 ) जारी कर सकता है। बीपीएससी 67वीं के 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

दरअसल 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। तब अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 25 अप्रैल से bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिए गए थे। इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार भी करीब 8 सितंबर के आसपास आयोग एडमिट कार्ड ( BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 ) जारी कर सकता है ताकि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र आने जाने की व्यवस्था कर सकें।

पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

 
जनरल स्टडीज के इन टॉपिक्स पर पूछे जाएंगे प्रश्न
– जनरल साइंस
– राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं
– बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
– भूगोल (मुख्य रूप से बिहार का भूगोल)
– भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था
– स्वतंत्रता के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन
– भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
– सामान्य मानसिक क्षमता

सुरक्षा के लिए किए जाएंगे ये बड़े बदलाव
– पीटी व मेन्स दोनों की मूल्यांकित कॉपियों को वेबसाइट पर डालेगा
– पीटी के बाद छात्रों को ऑप्शनल पेपर में बदलाव का मिलेगा मौका
– सभी केंद्रों के प्रश्नपत्रों में यूनिक आईडी होगा, जीपीएस लगे खास बॉक्स में भेजा जाएगा प्रश्नपत्र
– छात्रों के समक्ष ही खोला जाएगा प्रश्नपत्र व सील भी किया जाएगा
– परीक्षा से एक घंटा पहले छात्रों को परीक्षा कक्ष में बैठ जाना होगा
– प्रश्न पत्रों को सील परीक्षा हॉल में खोला जाएगा। सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि मोबाइल काम न करे।
– छात्रों के सामने ही ओएमआर को सील किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *