• Mon. Sep 16th, 2024

Maxima Max Pro Vibe स्मार्टवॉच लॉन्च

Byadmin

Sep 6, 2022

नई दिल्ली

Maxima ने अपनी Max Pro सीरीज में नया एडिशन किया है। कंपनी ने Vibe स्मार्टवॉच लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 1,899 रुपये है। यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। Vibe में 1.69 इंच का फुल टच डिस्प्ले, 240×280 dpi रेजोल्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Max Pro रेंज का यह नया एडिशन कैपेसिटिव टच तथा मूव-रिस्ट-टू-वेक-स्क्रीन फंक्शन के साथ उपलब्ध है।

इसमें 100 से अधिक क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है। इससे आप हर मिनट स्क्रीन का लुक बदल सकते हैं। साथ ही यूजर अपनी गैलेरी से पिक्चर्स लेकर अनलिमिटेड वॉच फेसेज भी सेट कर सकते हैं। Vibe एक्सटेंडेड बैटरी बैकअप के साथ आती है और BT5.0 के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाती है। इस तरह आप सिर्फ 20 मिनट चार्ज कर दिन भर एक्टिव रह सकते हैं।

Maxima के मैनेजिंग डायरेक्टर मंजोत पुरेवाल ने कहा, ‘Maxima की स्मार्टवॉचेज में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। यह यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।’ Maxima की दूसरी आधुनिक स्मार्टवॉचेज की तरह Max Pro Vibe स्मार्ट स्पोर्ट्स फीचर्स के साथ आती है। नई स्मार्टवॉच अडवान्स्ड हार्ट रेट HRS3300 सेंसर्स के साथ हार्टबीट पर निगरानी रखती है। SpO2 मॉनिटर के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

Max Pro Vibe के अन्य आकर्षक फीचर्स में वैदर अपडेट्स, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाईमर, कैल्कूलेटर, स्लीप एवं कैलोरीज मॉनिटर, डिस्टेन्स टै्रकर, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन्स, ड्रिकिंग एवं सीडेन्टरी रिमाइंडर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर शामिल हैं। Vibe 3 एटीएम वॉटर रेजिस्टेन्स के साथ आती है, इसलिए यूजर जब चाहे, जहां चाहे इसे पहन सकते हैं। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स के लिए यह एक बढ़िया विकल्प बन सकती है। इस कीमत में मार्केट में मौजूद कई अन्य स्मार्टवॉचेज से इस वॉच की टक्कर हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *