भोपाल
पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में क्राफ्ट एंड आर्ट प्रदर्शनी "हस्तकला बाजार" का शुभारंभ किया। पर्यटन बोर्ड द्वारा रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन में यह प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदेश के 6 कल्चरल जोन से 41 आर्ट फॉर्म के 93 शिल्पकार प्रदर्शनी में अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन और उत्पाद खरीदने के लिए 10 सितंबर तक खुली रहेगी। प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति श्री शिव शेखर शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड श्री विवेक श्रोत्रिय और आईसीआरटी के संस्थापक निदेशक और रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म पार्टनरशिप के प्रबंध निदेशक डॉ. हेरोल्ड गुडविन सहित पर्यटन बोर्ड के अधिकारी और बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित रहे।
लगभग 16 जिलों से 28 शिल्प उत्पाद के स्टॉल
"हस्तकला बाजार" प्रदर्शनी में लगभग 16 जिलों से 28 शिल्प उत्पाद के स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही 6 उत्पाद की लाइव प्रदर्शनी लगाई गई है। छतरपुर का टेराकोटा और लौह शिल्प, बैतूल का बैलमेटल, सतना का काँसा, ओरछा की बुंदेली पेंटिंग, देवास का औद्योगिक अपशिष्ट लकड़ी से बनाई गई वस्तुएँ, भोपाल का हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट और जरी जरदोजी, राजगढ़ का कपड़ा अपशिष्ट उत्पाद, अलीराजपुर का हैंडीक्राफ्ट पेंटिंग, खंडवा के हाथ कढ़ाई और कागज उत्पाद के साथ महेश्वर हैंडलूम, बांस शिल्प, प्राकृतिक शहद और मार्बल स्टोन की वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।